नमक पारे बनाने की विधि | Best 4 Namak Pare Recipe in Hindi

Namak Pare Recipe in Hindi: नमक पारे बनाने की विधि तो आपने बहुत जगह देखी होंगी पर हम आपको एक नही बल्कि 4 तरीके के नमक पारे बनाना सिखायेंगे। 

नमक पारा एक नमकीन स्नैक्स है जिसे आप चाय के नुक्कड़ पे या मिठाई के दुकान पे चाय के साथ बड़े मजे से खाते है और बहुत ही हल्का और स्वस्दिस्त स्नैक है। वैसे तो नमकपारा एक माड़वाड़ी/राजस्थानी व्यंजन है लेकिन यह व्यंजन सुबह के चाय के साथ पूरे भारत की शान है।

नमक पारा मीठा और नमकीन दोनों तरह से बनाया जाता है मीठे नमकपारे को शकरपारा कहते है। कई जगह पर नमकपारे को निमकी के नाम से भी जानते है। यह होली, दिवाली त्योहारों में हर घर में जरूर बनाया जाता है

नमक पारा बनाने में बहुत आसान है और इसे ज्यादा दिनों तक स्टोर करके रखा जा सकता है इसलिए इसे कभी भी बनाए और स्टोर कर के रख ले और ज़ब मन तब शाम के नाश्ते में चाय के साथ नमकपारे का आनंद ले। घरों में अचानक से आये मेहमानों को चाय के साथ में सर्व करने के लिये यह एक अच्छा स्नैक्स है।  

Namak pare kaise bante hai | मैदा के नमक पारे कैसे बनाते है?

नमकपारे मैदा, तेल, घी, अजवाइन, पानी को मिक्स कर के तेल में फ्राई कर के बनाएं जाते है ये बहुत हीं क्रिस्पी, नमकीन और मीठे दोनों तरह के बनते है मीठे वाले पारे को शकरपारे कहते है आपको जैसे पसंद हो आप वैसे बना सकते है ट्रैवलिंग या पिकनिक में ले जाने के लिए भी यह एक अच्छा स्नैक्स है तो चालिए आज हम आपके साथ नमकपारे बनाने की कुछ रेसिपीस शेयर करेंगे

1. मसाला नमक पारा रेसिपी | Masala Namkpare Recipe

इसमें हम आपको काजू की शेप में नमकपारे बनाने की विधि के बारे में बतायेगे हमने इसमें काजू की शेप का जिक्र किया आप अपने मनचाहे शेप में कट कर सकते है और साथ की मसाला तैयार करने की विधि भी शेयर करेंगे कुछ मसालो के साथ चटपते काजू नमकपारे बनाने की सामग्री और विधि के बारे में जानेगे।

नमक पारे की सामग्री:

  • मैदा = 1 कप
  • अजवाइन = 1 चम्मच
  • नमक = स्वादनुसार
  • बेकिंग सोडा = ½ छोटा चम्मच
  • घी = मोयन के लिए
  • तेल = छानने के लिए
  • पानी = 1 कप

नमक पारा का मसाला तैयार करने की सामग्री:

  • सूखी पुदीने की पत्तियाँ = 1 चम्मच
  • जीरा पाउडर = 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर = 1 चम्मच
  • काला नमक = स्वादनुसार
  • चाट मसाला = 1 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर = ½ चम्मच

नमकपारे का मसाला तैयार करने की विधि

सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को सुखाकर इसका पाउडर बना लेंगे फिर इसे एक बाउल में डालकर उसमे जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर लेगे।

मसाला नमक पारे बनाने की विधि

मसाला नमक पारे बनाने की विधि के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, अजवाइन, नमक, घी डाल कर अच्छे से मिक्स कर के मोयन देंगे इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक कड़ा आटा गुंदेंगे अब गुंदेंगे के बाद इसे ½ घंटे के लिए ढक कर रख देंगे फिर हम इसकी लोई लेंगे और रोटी की तरह पर थोड़ा मोटा बेलेंगे।

फिर हम इसे एक बोतल के ढक्क्न की मदद से काजू की शेप में कट कर लेगे आप अपने मनचाहे शेप में कट कर सकते है कट करने के बाद हम इसे एक प्लेट में निकल लेगे ऐसे ही सारे काजू कट कर लेगे।

अब एक पैन में घी डालकर गर्म करेंगे और इसमें नमकपारे वाले काजू डालकर डीप फ्राई करेंगे हल्का ब्राउन होने के बाद इसे एक प्लेट में निकाल कर इसमें तैयार किया हुआ मसाला थोड़ा-थोड़ा डालते हुए अच्छे से मिलाएंगे ताकि सारे काजू में मसाला अच्छे से मिक्स हो जाए मसाला मिलाने के बाद हम चाय कोल्ड्रिंक्स या ऐसे भी स्नैक्स के रूप खा सकते है ये खाने में बहुत ही चटपते और स्वादिष्ट लगते है।

हम गर्म नमकपारे में हीं मसाला मिक्स करेंगे तभी मसाला अच्छे से चिपकेगा ठंडा होने के बाद मसाला अच्छे से नही चिपकेगा


2. Crispy Namak pare recipe | कुरकुरे नमकपारे रेसिपी

सुबह या शाम के नाश्ते में चाय के साथ नमकीन हो तो चाय पीने का मजा ही कुछ और है क्योंकि चाय के साथ नमकीन चीजे बहुत ही अच्छी लगती है खासकर नमक पारे चाय के साथ नमक पारे खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं नमक पारे की खासियत यह होती है कि हम इसे बनाकर ज्यादा दिनों तक स्टोर कर सकते हैं और जब मन तब चाय के साथ इसका आनंद ले सकते हैं तो आज हम सादे नमक पारे जिसे बनाना बहुत आसान होता है उसकी रेसिपी के बारे में जानेगे।

नमकपारे की बनाने की सामग्री

  • मैदा = 1 कप
  • अजवाइन = 1 चम्मच
  • नमक = स्वादनुसार
  • बेकिंग सोडा = ½ छोटा चम्मच
  • घी = मोयन के लिए
  • तेल = छानने के लिए
  • पानी = 1 कप

कुरकुरे नमकपारे की बनाने की विधि

कुरकुरे नमकपारे की बनाने की विधि बहुत ही आसान है Namak Pare ki Recipe बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, अजवाइन, नमक, घी डाल कर अच्छे से मिक्स कर के मोयन देंगे इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक कड़ा आटा गुंदेंगे अब गुंदेंगे के बाद इसे 25 से 30 मिनट तक ढक कर रख देंगे।

फिर आटे की लोई बना कर इसकी बड़ी और पतली रोटी बेलेंगे फिर इसे एक चाकू की मदद से pahle तिरछी (\) शेप फिर सीधी (|) शेप में कट करेंगे फिर इसे एक प्लेट में निकल लेगे ऐसे ही सारे नमक पारे कट कर लेगे।

और अब एक पैन में घी डालकर गर्म करेंगे और इसमें नमकपारे डालकर डीप फ्राई करेंगे हल्का ब्राउन होने के बाद इसे एक प्लेट में निकाल कर थोड़ा ठंडा होने के बाद चाय के साथ खाने के लिए सर्व करेंगे।


3. Meethe namak pare recipe in hindi | मीठे नमक पारे रेसिपी

meethe-namak-pare-hindisalahkar.com

हम इसे बिना चाशनी वाले शकरपारे भी कहते है क्युकि इसे चीनी के साथ मिक्स करके और चीनी का पाक करके बनाया जाता है इसका स्वाद मीठा होता है अगर आप नमकीन नमकपारे खा के बोर हो गए है तो आप मीठा नमकपारा बना कर खा सकते है बच्चो को ये बहुत हीं पसंद होते है तो आज हम मीठे नमकपारे की रेसिपी के बारे में जानेगे।

मीठे नमक पारे बनाने की सामग्री

इलायची पाउडर = 1 चम्मच

मैदा = 2 कप

घी = ½ कप

चीनी = ½ कप

पानी = ⅓ कप

 मीठे नमक पारे बनाने की विधि

मीठे नमक पारे बनाने की विधि के लिए सबसे पहले हम एक बाउल में चीनी और गुनगुना पानी डालकर मिक्स करेंगे फिर इसमें गुनगुना घी और इलायची पाउडर भी डालेंगे और तीनो को चीनी घुलने तक अच्छे से मिक्स करेंगे इसके बाद हम इसमें थोड़ा-थोड़ा करके मैदा डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और अच्छे से मिक्स होने के बाद हम इसे गुदेगे गूंदने के बाद हम इसे आधे घंटे के लिए ढककर रख देंगे।

फिर आधे घंटे बाद इसे दोबारा से गुदेंगे और इसके दो हिस्से करेंगे फिर एक हिस्से को लेकर रोटी की तरह बेल लेंगे ना ज्यादा पतला ना ज्यादा मोटा हो बेलने के बाद हम इसे अपने मनचाहे शेप में छोटे-छोटे टुकड़े को कट कर लेंगे फिर एक पैन में तेल गर्म करके इसे गोल्डन ब्राउन करके फ्राई करेंगे अब इसे थोड़ा ठंडा होने के बाद हम इसे खाने के लिए सर्व करेंगे।

अन्य रेसिपी पढ़ें – मैगी मसाला रेसिपी

4. Atta namak pare recipe in hindi | आटे के नमक पारे बनाने की रेसिपी

क्रिस्पी स्नैक्स के बिना चाय का मजा अधूरा रहता है इसलिए हम आपको आटे के नमक पारे की रेसिपी के बारे में बतायेगे जिस तरह मैदे के नमकपारे बनते है उसी तरह आटे के भी बनते है मैदे के नमक पारे ज्यादा खाना हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

तो अगर आपको नमकपारे बहुत ज्यादा पसंद है तो आप आटे के नमकपारे बना कर खा सकते है आटे के नमकपारे मैदे से ज्यादा सेहतमंद होता है तो चलिए हम इसमें आटे के नमकपारे की सामग्री के साथ बनाने विधि भी जानेगे।

 आटे के नमक पारे बनाने की सामग्री

  • आटा = 2 कप
  • नमक = स्वादनुसार
  • अजवाइन = 1-2 चम्मच
  • घी = ½ कप (मोयन के लिए)
  • पानी = आवश्यकतानुसार
  • तेल = छानने के लिए

 आटे के नमक पारे बनाने की विधि

आटे के नमक पारे बनाने की विधि के लिए एक बाउल में आटा, अजवाइन और नमक डालकर मिक्स करेंगे फिर इसमें घी डाल कर अच्छे से मोयन देंगे इसके बाद इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटे में मिक्स करेके कड़ा आटा गूंद कर तैयार कर लेंगे।

अब एक गीले कपड़े में लपेटकर ½ घटे के लिए रख देंगे ½ घटे बाद हम इसे दुबारा से गुदेंगे और आटे की लोई बना कर रोटी की तरह बेलेंगे फिर इसे चाकू की मदद से कट करेंगे अब कट करने के बाद हम इसे एक प्लेट में निकल लेगे।

और एक कड़ाही में तेल गर्म करके इसे ब्राउन करते हुए फ्राई करेंगे अब थोड़ा ठंडा होने के बाद हम इसे खाने के लिए सर्व करेंगे।

5. Khasta namak Pare Recipe in Hindi | खस्ता नमकपारे रेसिपी इन हिंदी

खस्ता नमक पारे – यानी क्रिस्पी और कुरकुरे, नमक पारे तभी खाने में मजा आती है जब वह क्रिस्पी और खस्ता बने हो और क्रिस्पी नमक पारे बनाने के लिए हमें मोयन बहुत ही अच्छे से देना होता है नमकपारे बनाते समय इस बात का बहुत ही ध्यान रखना पड़ता है कि मोयन अच्छे से दे जितना अच्छे से मोयन देंगे नमक पारे उतने ही अच्छे और क्रिस्पी बनेंगे।

खस्ता नमकपारे बनाने की सामग्री

  • मैदा = 2 कप
  • बेसन = 1 कप
  • बेकिंग सोडा = 1 चुटकी
  • नमक = स्वादनुसार
  • अजवाइन = 1-2 चम्मच
  • घी = ½ कप (मोयन के लिए)
  • पानी = आवश्यकतानुसार
  • तेल = छानने के लिए

खस्ता नमकपारे बनाने की विधि

खस्ता नमकपारे बनाने की विधि के लिये हम एक बाउल में मैदा, बेसन, अजवाइन, घी, नमक, बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर के अच्छे से मोयन देंगे मोयन देने से हीं नमकपारे खस्ता और अच्छे बनते है इसलिये मोयन अच्छी तरह से देना बहुत जरुरी है मोयन देने के बाद हम इसको भी थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए अच्छे से मिक्स करते हुए एक सख्त आटा तैयार कर लेगे फिर कुछ देर के लिये ढक कर या किसी गीले कपड़े में लपेटकर ½ घंटे के लिये रख देंगे।

फिर ½ घटे बाद हम इसकी लोई लेकर रोटी की तरह बेलकर अपने मन चाहें शेप में कट कर सकते है इसकी रोटी जितनी पतली बेलेंगे उतने हीं क्रिस्पी नमकपारे बनेगे इसे लिये रोटी पतली बेलेंगे इसके बाद एक पैन में तेल डाल कर गर्म करेंगे और उसमे नमकपारे को डालकर डीप फ्राई करेंगे फिर इसे हम एक बर्तन में निकल कर रखेंगे ज़ब ये ठंडा हो जायेगा तब हम इसे खा सकते है।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको ये सभी नमकपारे बनाने की विधि पसंद आई होंगी, अगर पसंद आई है तो अभी इस पोस्ट को अपने family तथा friends के साथ शेयर करें

अन्य रेसिपी पढ़ें – स्वादिष्ट पनीर जलेबी की रेसिपी

अन्य रेसिपी पढ़ें – नारियल बर्फी की रेसिपी

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने चार अलग अलग प्रकार के नमक पारे बनाने की विधि के बारे में बतायी है जैसे मसाला नमक पारा रेसिपी, कुरकुरे नमकपारे रेसिपी, मीठे नमक पारे रेसिपी, आटे के नमक पारे बनाने की रेसिपी। आशा है आर्टिकल को पढ़ कर आपने भी अपने घर पर चारों प्रकार के नमक पड़े बनाए होंगे और खाये होंगे। आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment